बरेली:भोजीपुरा:
बुधवार शाम जालिम नगला पोल्ट्री फार्म से घर जा रहे युवक का शव सड़क किनारे खाई में बाइक के नीचे दबा मिला। पुलिस का मानना है कि बाइक खाई में गिरने से हादसे की वजह से उसकी मौत हुई है।भोजीपुरा
इलाके के गांव बिबियापुर कायस्थान निवासी दिनेश कुमार मौर्य (22) जालिम
नगला गांव के भूपराम के पोल्ट्री फार्म पर काम करता था। बुधवार की शाम साढ़े
सात बजे वह बाइक से घर जाने को कहकर निकला था।
जब
दिनेश घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन खोजते हुए जालिम नगला पहुंचे तभी शाही
रोड़ पर सड़क किनारे खेत की खाई में बाइक के नीचे शव पड़ा देखा। परिजनों ने
पुलिस से किसी भी रंजिश से इंकार किया है।.सोर्स:livehindustan
0 Comments