Ticker

6/recent/ticker-posts

पोल्ट्री फार्म संचालक के खाते से उड़ाए 89 हजार रुपये

फर्रुखाबाद।
 शहर के पोल्ट्री फार्म संचालक के दो बैंक खातों से साइबर क्राइम के शातिरों ने 89 हजार रुपये पार कर दिए। कारोबारी के मोबाइल पर बैंक के हेल्पलाइन नंबर से ही फोन आया था। कार्ड सत्यापन का बहाना बनाकर ओटीपी पूछकर रुपये निकले गए।
शहर के मोहल्ला कटरा बू अली निवासी परवेज कुरैशी के मोबाइल पर 26 नवंबर को बैंक के एटीएम कार्ड और चेकबुक पर लिखे हेल्पलाइन नंबर से एक काल आई। काल करने वाले ने उनसे कहा कि एटीएम कार्ड का सत्यापन करना है। 

लिहाजा ओटीपी बता दें। पहले तो उन्होंने उससे इनकार कर दिया, मगर उसने कहा कि चेकबुक पर देख लो बैंक का यही हेल्पलाइन नंबर लिखा हैे। इससे उन्हें विश्वास हो गया और उन्होंने ओटीपी नगर बता दिया।
इसके कुछ देर बात ही उनके एक बैंक खाते से 48,985 रुपये निकलने का मैसेज उनके फोन पर पहुंच गया।इसके कुछ समय बाद ही उनके दूसरे बैंक खाते से 40,400 रुपये निकालने का मैसेज आ गया।
तब उन्हें ठगी की जानकारी हुई। परवेज के दोनों खातों से जालसाज ने 89,285 रुपये निकाले हैं। परवेज ने बताया कि वह बैंक गए और मोबाइल की काल भी दिखाई। 
 बैंक अफसरों ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



सोर्स:अमर उजाला
Share This

Post a Comment

0 Comments