आगरा/संवाददाता:
मलपुरा क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म के कर्मचारियों से 3.25 लाख रुपये की लूट के बाद बदमाश फरार हो गए थे। अभी तक पुलिस लुटेरों का कोई सुराग लगा पाई है। देर रात पोल्ट्री फार्म मालिक की तहरीर पर पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया।
जगदीशपुरा के नीलम एन्क्लेव निवासी हितेंद्र गोस्वामी का बोदला-बिचपुरी रोड पर स्टार फार्म्स के नाम से पोल्ट्री फार्म है। यहां से कई स्थानों पर मुर्गों की सप्लाई होती है। ग्वालियर के कंपू क्षेत्र निवासी दीपू और भरतपुर के उच्चैनी में बिसेरी निवासी राजन यहां कर्मचारी हैं। दोनों बिचपुरी में किराए पर रहते हैं। दोनों कर्मचारी रविवार को सैंया और तेहरा क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म से कैश कलेक्शन करके वापस अपने फार्म पर जा रहे थे।
आटो में बैठकर दीपू और राजन दोपहर 12 बजे मलपुरा क्षेत्र के जखौदा पुल पर पहुंचे। तभी बाइक सवार लुटेरों ने उनसे 3.25 लाख रुपये लूट लिए थे। कर्मचारियों ने पहले पांच लाख रुपये लूट की सूचना दी थी। मगर, बाद में 2.25 लाख रुपये एक कर्मचारी की जेब में रखे मिल गए। देर रात पोल्ट्री फार्म मालिक हितेंद्र ने मलपुरा थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ तहरीर दे दी। इसके बाद पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आसपास पेट्रोल पंपों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग चेक की। मगर, इनमें न लुटेरे दिखे और न ही कर्मचारियों का आटो ही दिखा।
इन सवालों के जवाब तलाश रही पुुलिस
- जिस आटो में पोल्ट्री फार्म के कर्मचारी बैठे थे, वह पुलिस को घटनास्थल पर नहीं मिला। घटनास्थल के दोनों ओर पेट्रोल पंप हैं। घटना के समय पर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग में कोई आटो वहां से निकलता नहीं दिखा।
- कर्मचारी ने पहले पांच लाख रुपये लूट की सूचना दी थी। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वह 3.33 लाख रुपये ही सैंया और रोहता के पोल्ट्री फार्म से लेकर निकले थे। आखिर शेष रकम कहां से आई? इसका जवाब नहीं मिला।- एक कर्मचारी ने बताया कि सैंया से 250 रुपये में आटो बिचपुरी के लिए बुक किया था। दूसरे ने बताया कि दो स्थानों पर आटो बदला था।
सोर्स:जागरण
इस खबर के माध्यम से पोल्ट्री से जुडे सभी भाइयों से निवेदन है कि अपने पैसे का लेन देन सही व्यक्ती के होतसे करे..
0 Comments