उत्तर प्रदेश:
उत्तर प्रदेश के महराजगंज के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लक्ष्मीपुर कोर्ट में शुक्रवार की रात एक पोल्ट्री फार्म में दंपती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी है। मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता ने मौके की जांच की।
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्ष्मीपुर कोर्ट गॉव निवासी नथुनी यादव (35) गांव के पश्चिम सिवान में अपने खेत में नया पोल्ट्री फार्म खोला था। शुक्रवार को करीब 550 मुर्गियों के बच्चों को लाकर फार्म में छोड़ा था।
रात में आठ बजे के करीब नथुनी, उसकी पत्नी पूनम (30) व उसके तीनों बच्चे दिव्या ( 12) दिलीप (आठ) तथा दीपेश (पांच) को साथ लेकर घर से बना भोजन लेकर रात में मुर्गी फार्म पर विश्राम करने चले गए। नथुनी के तीनों बच्चे भोजन करने के बाद फार्म के अंदर दक्षिण कोने पर लगे बिस्तर पर सो गए। जबकि नथुनी और उसकी पत्नी पूनम उत्तर तरफ स्थित मुर्गियों के बच्चों को ढकने और दाना खिलाने लगे। तीनों बच्चे पहले सो गए।
शनिवार की सुबह नथुनी की पुत्री दिव्या जगी और देखी कि उसके मम्मी पापा मुर्गियों के ऊपर एक दूसरे के ऊपर लुढ़के पड़े हैं। दिव्या अपने मम्मी पापा को जगाने लगी नहीं जगने पर वह रोते चिल्लाते गांव में आकर अपने परिजनों और अगल-बगल के लोगों को बताई।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान लालू यादव और ग्रामीणों ने पति-पत्नी को एक निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता, सीओ सदर अजय सिंह चौहान तथा सिंदुरिया थानाध्यक्ष राम कृष्ण यादव ने मौके की जांच पड़ताल की।
पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लक्ष्मीपुर कोर्ट गॉव निवासी नथुनी यादव (35) गांव के पश्चिम सिवान में अपने खेत में नया पोल्ट्री फार्म खोला था। शुक्रवार को करीब 550 मुर्गियों के बच्चों को लाकर फार्म में छोड़ा था।
रात में आठ बजे के करीब नथुनी, उसकी पत्नी पूनम (30) व उसके तीनों बच्चे दिव्या ( 12) दिलीप (आठ) तथा दीपेश (पांच) को साथ लेकर घर से बना भोजन लेकर रात में मुर्गी फार्म पर विश्राम करने चले गए। नथुनी के तीनों बच्चे भोजन करने के बाद फार्म के अंदर दक्षिण कोने पर लगे बिस्तर पर सो गए। जबकि नथुनी और उसकी पत्नी पूनम उत्तर तरफ स्थित मुर्गियों के बच्चों को ढकने और दाना खिलाने लगे। तीनों बच्चे पहले सो गए।
शनिवार की सुबह नथुनी की पुत्री दिव्या जगी और देखी कि उसके मम्मी पापा मुर्गियों के ऊपर एक दूसरे के ऊपर लुढ़के पड़े हैं। दिव्या अपने मम्मी पापा को जगाने लगी नहीं जगने पर वह रोते चिल्लाते गांव में आकर अपने परिजनों और अगल-बगल के लोगों को बताई।
मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान लालू यादव और ग्रामीणों ने पति-पत्नी को एक निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी प्रदीप गुप्ता, सीओ सदर अजय सिंह चौहान तथा सिंदुरिया थानाध्यक्ष राम कृष्ण यादव ने मौके की जांच पड़ताल की।
पुलिस ने दोनों शव को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम को भेज दिया है। टूटी चूड़ियां और प्लास्टिक से किए घेरे में जलाई गई आग.
पुलिस ने दोनों शव को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम को भेज दिया है। टूटी चूड़ियां और प्लास्टिक से किए घेरे में जलाई गई आग.
छोड़ रहे कुछ सवाल
सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर कोर्ट गॉव के पश्चिम सिवान में नथुनी यादव के नए पोल्ट्री फार्म में दंपत्ति की संदिग्ध मौत से पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। पोल्ट्री फार्म के उत्तरी हिस्से में जहां 550 बच्चों को छोड़ा गया था। वहां पर महिला की चूड़ियां टूटी हुई पड़ी है। वहीं प्लास्टिक के घेरे में एक तगाड़ी में आग जलाया गया है। इससे दम घुटने की बात कही जा रही है।
दम घुटने की स्थिति में व्यक्ति अचानक गिर कर मर जाए ऐसी कल्पना नहीं की जा सकती है। दम घुटने पर निश्चित रूप से व्यक्ति वहां से भागकर जान बचाने की कोशिश करता है। मौके पर 550 मुर्गी के बच्चों में से अधिकांश मरे हुए पाये गए हैं। इन सभी स्थितियों से दंपती की मौत अबूझ पहेली बनी हुई है। मृतक के बच्चों को मिलेगा किसान दुर्घटना
बीमा योजना का लाभ
सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर कोर्ट गॉव के पास पोल्ट्री फार्म में दंपत्ति की संदिग्ध मौत की जांच में पहुंचे एसपी ने ग्राम प्रधान से मृतक के नाम कृषि भूमि की जानकारी ली। उसके नाम 50 डिसमिल भूमि होने की बात पर एसपी ने आश्वस्त किया कि मृतक के बच्चों को किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये दिलाने के लिए एसपी ने आश्वासन दिया।
लक्ष्मीपुर कोर्ट गॉव के पास पोल्ट्री फार्म में दंपत्ति की हुई मौत प्रथम दृष्टया दम घुटने से हुई है। प्लास्टिक के घेरे किए जाने से वहां ऑक्सीजन की कमी हुई होगी और कार्बन मोनो ऑक्साइड की अधिकता होने से दम घुटने से मौत हुई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।सोर्स:लाईव्ह हिंदुस्थान
0 Comments