Ticker

6/recent/ticker-posts

पोल्ट्री फार्मर की करंट से मौत, साथी झुलसा

मदनपुर:
क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम को विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से पोल्ट्री फार्म व्यवसायी की मौके पर मौत हो गई जबकि सहयोग कर रहा साथी बुरी तरह से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए महेन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शाम करीब छह बजे भदिला दोयम गांव निवासी व पोल्ट्री फार्म व्यवसायी गोलू सिंह(24) पुत्र पुनंदन सिंह घर पर गांव के युवक शैल साहनी (15) पुत्र स्व.रामसेवक के साथ बिजली सही कर रहा था। 
इसी बीच आपू‌र्ति आ जाने के कारण गोलू व अखिलेश विद्युत करंट की चपेट में आ गए। जिससे गोली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शैल साहनी बुरी तरह से झुलस गया। गोलू तीन भाई, दो बहनों में सबसे छोटा था। उसके मौत की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया। गोलू गांव के उत्तर स्थित पोल्ट्री फार्म खोले हुए है।
सोर्स:
Share This

Post a Comment

0 Comments