Ticker

6/recent/ticker-posts

पोल्ट्री फार्म में फैला अचानक करंट:मालिक और कर्मचारी दोनों की मौत

मध्यप्रदेश /
जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक पोल्ट्री फार्म में करंट फैल जाने से दो लोगों की मौत हो गई है। आनन फानन में पुलिस ने इस पूरे परिसर को सील कर दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शव को बुढ़ार सामुदायिक केंद्र ले जाया गया जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया गया है। घटना के बाद मृतकों के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
धनपुरी क्षेत्र के वार्ड नंबर दो का मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की दोपहर को थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर दो में अजय माली का पोल्ट्री फार्म बना हुआ है। इसमें जब कर्मचारी इरफान खान निवासी बोकरामार थाना बुढ़ार फर्श की सफाई कर रहा था तभी अचानक फर्श में करंट फैल गया और वह बुरी तरह से झुलस गया । अपने कर्मचारी को बचाने के लिए पोल्ट्री फार्म का मालिक अजय माली दौड़ा तो उसे भी करंट लग गया और वह भी बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गया।
कुछ समझ में नहीं आया अचानक हो गया सब
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पोल्ट्री फार्म में अचानक करंट आ जाने से मालिक और कर्मचारी बुरी तरह से चपेट में आ गए। घटना इतनी जल्दी और तेज गति से हुई कि दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फर्श पर पानी डालकर धुलाई करते समय कहीं किसी बिजली तार खुला होने के कारण यह करंट फैल गया है जिससे यह घटना हुई है। कर्मचारी इरफाइन धनपुरी में अपनी बुआ के घर रहता था और पोल्ट्री फार्म में काम करता था।
टीआइ ने कहा जांच के बाद सच आएगा सामने
धनपुरी टीआइ संजय जायसवाल का कहना है कि अभी डायरी बुढ़ार थाने में है जब डायरी आएगी तो इस केस की जांच कराई जाएगी। पोल्ट्री फार्म जहां पर घटना हुई है, उसे सील कर दिया गया है। जांच के बाद ही सच सामने आएगा।

सभी पोल्ट्री फार्मर भाईयो को पोल्ट्री की खबर चॅनल निवेदन करता है की आप अपने पोल्ट्री फार्म अच्छे इलेक्ट्रिक ठेकेदार से उचित सामान इस्तमाल करके किटकॅट, ग्रीप जैसे साधन लगाये.ताकी आपके मीटर की और जानेवाली सप्लाय वायर आग लगणेसे बाचे.साथी मे सप्लाय वायर मोटी रखे.

सोर्स:
भारत के सभी पोल्ट्रीफार्मर 🐥को एक छत के नीचे सारी जानकारी मिलने के लिए भारत मे पहली बार विशाल डिक्शनरी का आयोजन के लिए यह जानकारी इक्कटा की जा रही है.आपकी जाणकारी होणे कारण आपको हर वक्त मुफ्त मे नई खबर प्रधान करेगे जैसे पोल्ट्री की परिस्थिती,रेट, कच्चे माल के रेट ई. यह जाणकारी आपके मोबाइल पे फ्री मे पढणे मिलेगी...लिंक पे क्लिक कर के पूर्ण जाणकारी भरकर सबमिट बटन वर क्लिक करें...हमारी सर्व्हिस जलदी आपको सुविधा प्रधान करेंगी.
धन्यवाद🙏











भारत के सभी पोल्ट्रीफार्मर 🐥को एक छत के नीचे सारी जानकारी मिलने के लिए भारत मे पहली बार विशाल डिक्शनरी का आयोजन के लिए यह जानकारी इक्कटा की जा रही है.आपकी जाणकारी होणे कारण आपको हर वक्त मुफ्त मे नई खबर प्रधान करेगे जैसे पोल्ट्री की परिस्थिती,रेट, कच्चे माल के रेट ई. यह जाणकारी आपके मोबाइल पे फ्री मे पढणे मिलेगी...लिंक पे क्लिक कर के पूर्ण जाणकारी भरकर सबमिट बटन वर क्लिक करें...हमारी सर्व्हिस जलदी आपको सुविधा प्रधान करेंगी.
धन्यवाद🙏

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर फोन करे.9175937925


Share This

Post a Comment

0 Comments