Ticker

6/recent/ticker-posts

एनईसीसी की मनमानी से बंद हो रहे पोल्ट्री फॉर्म:अंडा उत्पादकों ने की कुक्कुट उद्योग बचाने की अपील

अयोध्या।
अंडा उत्पादक किसानों की एक बैठक तहसील क्षेत्र के रौनाही पंप स्टेशन ढेमवा रोड के पास हुई। बैठक में जनपद अयोध्या और अंबेडकरनगर के पोल्ट्री उद्यमियों ने भाग लिया।

सम्मेलन का शुभारंभ कुक्कुट विकास समिति के अध्यक्ष वीपी सिंह के संक्षिप्त संबोधन से हुआ। इस दौरान जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से अयोध्या का जिल्हा अध्यक्ष सैफ खान को चुना गया।

पोल्ट्री अंडा उत्पादकों का सबसे बड़ा दर्द अंडे के रेट को लेकर है कि उनके द्वारा उत्पादित अंडे की कीमत वेनकि(इंडिया), नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (एनईसीसी) व इनकी समितियों द्वारा बिना लागत को निर्धारित किये मनमाने तरीके से किया जाता है, जबकि अंडे की लागत मूल्य 5 रुपये से अधिक आती है और किसानों को यही अंडा एनईसीसी द्वारा निर्धारित मूल्य पर बेचना पड़ता है, जो कि लागत मूल्य से बहुत कम होता है, जिससे किसानों को लगातार प्रति अंडे पर 1.5 से दो रुपये का नुकसान उठाना पड़ता है।

अंडे का रेट गिराकर सस्ते में खरीदना और महंगे में बेचना एनईसीसी का धंधा है। इससे सरकारी योजना से संचालित 30% पोल्ट्री फार्म बंद हो गये हैं व योजना के लिये विभाग द्वारा दी गई करोड़ों रुपये की सब्सिडी बेकार हो रही है।

इसके लिये पोल्ट्री किसानों ने वेंकीस ग्रुप का बायकाट का पूर्ण निर्णय लिया गया है। साथ ही सरकार से हस्तक्षेप की मांग की। मुख्य रूप से वसीउल हसन, फैजान अंसारी, सैफ अहमद ,सद्दाम हुसैन,गुफरान खान, रवि जीवानी, विक्रम सिंह पटेल, राशिद जमील, वाशे खान, सैय्यद तैयब, राजेश सिंह, पिंकू सिंह, अहरार खान, आसिफ प्रधान, फरमान खान, अतीक खान बबलू आदि शामिल थे।
सोर्स:अयोध्या अमृत विचार 
Share This

Post a Comment

0 Comments