पिछले दो सालो से मुर्गी को न मिलने वाला भाव साथ ही मे इंटिग्रेशन कंपनी की मनमानी के खिलाफ नागपूर सहित अन्य जिल्हे के पोल्ट्री फार्मरो की बैठक नागपूर के कुही तहसील मे पोल्ट्री बचाव संघर्ष समिती के माध्यम से आयोजित की है।
इस बैठक में नागपूर जिल्हे के आजू बाजू के सभी जिल्हे के पोल्ट्री फार्मर उपस्थित रहनेवाले है। बैठक मे उपस्थित रहने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क समितीने नही लिया है।
इस बैठक मे फार्मिंग से संबंधित सभी विषयो पर चर्चा होने वाली है। सभी से नम्र निवेदन है कि वह जादा से जादा संख्या मे इस बैठक का हीस्सा बने.इस तरह की बैठक नागपुर में पहलीबार होने जा रही है।
और पोल्ट्री फार्मिंग मे आने वाली सभी समस्या सभी पोल्ट्री फार्मर के सामने रखने का यह एक सुनहरा मौका है। कॉकरेल फार्मर,ब्रॉयलर फार्मर, गावरान फार्मर किसी के साथ सभी फार्मर एकत्रित आ कर इंटिग्रेशन कंपनी की मनमानी वाले रेट को रोकने के लिए बैठक सफल बनाये।
आज पोल्ट्री फार्मर आत्महत्या करने की कगार पे है। बढती महंगाई,फीड के बढते भाव, इंटिग्रेशन कंपनी की मनमानी वाले रेट, लिफ्टिंग दस रुपये से ज्यादा मायनस जाना, कॉन्ट्रॅक्ट फार्मिंग मे पालन-पोषण रेट का कम मिलना, दलाल का मनमानी कमीशन होना. इस प्रकार के सभी विषयो पर समिती के माध्यम से चर्चा होणे जाने वाली है।
आज सभी पोल्ट्री फार्मर ने लाखो करोडो रुपये खर्च कर कर बडे-बडे पोल्ट्री फार्म बनाये है।लेकिन वह लाखो-करोडो रुपये ईतने साल फार्मिंग कर कर भी नही कमा पाये।आनेवाली परिस्थिती बहुत बिकट होनेवाली है।सभी ओपन फार्मिंग कॉन्ट्रॅक्ट फार्मिंग मे चले जायेगे और सभी फार्मर कंपनी के गुलाम हो जायेंगे।
इसलिये यह गुलामगीरी खतम होना चाहिये इसलिये बैठक का आयोजन किया गया है।.सभी फार्मर का मोफत रजिस्ट्रेशन इस बैठक मे होनेवाला है। इस बैठक मे ज्यादा से ज्यादा पोल्ट्री फॉर्मर उपस्थित हो। इस लिंक को अपने साथी पोल्ट्री फार्मर को शेअर करे साथ ही में पोल्ट्री के सभी ग्रुप में शेअर कर शनिवार ४ जून २०२२ की दोपहर 12 बजे नागपूर जिल्हे के कुही तहसील मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित हो।फार्मर उपस्थिती दर्शाने के लिए शनिवार को सुबह ११ बजे तक 7972436416, 7498785840, इस नंबर पर फोन कॉल कर अपना नाम बताकर बैठक मे हिस्सा बनने की पूर्वसूचना दे।
हम जा रहे है बैठक में,आप भी जरूर आना बैठक में
नागपुर:
कोविड के बाद पोल्ट्री किसानों के व्यवसाय पर पड़ी दुविधा आयी हुई है।कभी चीक्स के रेट बढ़ना कभी मुर्गी को दाम न मिलनातो कभी फीड के दामों ने आसमान छूना।जैसे अन्य समस्याको झेलते बीते ३ सालो से पोल्ट्री फार्मर अपना गुजर बसर कर रहा है।
कई बार लाखो रुपयों का कर्जा होने के बावजूद परिवार के तरफ देख कर कई निर्णय लेनेसे फार्मर हिचकिचा रहा है। इसका विरोध करते हुए और पोल्ट्री फार्मर के उप्पर होने वाला अन्याय दूर करने के लिए आज एक साथ आने की जरूरत है। इसके लिए।
हमने सभी कुक्कुट किसानों को (कॉकरेल, ब्रॉयलर, गावरान और अन्य खेती करने वाले किसानों) को एक साथ लाने के लिए पोल्ट्री किसानों की एक आपात बैठक बुलाई है। पोल्ट्री किसानों के तरफ की जाने वाली अनदेखी दूर करने के लिए समिती के माध्यम से नागपुर में काम करना है।
साथ ही में सम्बंधित अन्य मांगों पर तत्काल समाधान खोजने के लिए नागपुर जिल्हे के कुही में शनिवार ४ जून २०२२ को दोपहर १२ से ३ बजे तक एक आपात बैठक आयोजित की गई है। जिसके लिए किसी भी जिले के पोल्ट्री फार्मर संघ के सदस्य बन सकते हैं।और बैठक का हिस्सा हो सकते है।सभी किसानों से अनुरोध है कि इसमें शामिल हों।
पोल्ट्री फार्म के मुर्गी को न मिलने वाला भाव, इंटीग्रेशन कंपनी की मनमानी के खीलाफ चर्चासत्र और आंदोलन के बारे मे विस्तार चर्चा का आयोजन नागपूर जिल्हे के कूही तहसील मे किया गया है।
सभी पोल्ट्री फार्मर लिंक पे क्लिक कर अपना अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। यदि लिंक काम नहीं क्र रही हूँ तो शनिवार को सुबह ११ बजे तक 7972436416, 7498785840, इस नंबर पर फोन कॉल कर अपना नाम बताकर बैठक मे हिस्सा बनने की पूर्वसूचना दे। और बैठक का हिस्सा बन सकते है. एकदम मोफत।
निम्नलिखित विषयों पर की जाएगी चर्चा
1) चिकन का उचित मूल्य नहीं मिलने पर चर्चा।
2) किसान पर भरोसा किए बिना इंटीग्रेशन कंपनियों द्वारा मुर्गियों के दाम तय करने पर चर्चा।
3) निजी कंपनी की मनमानी बंद करने पर चर्चा।
4) इन कंपनियों से कीमत तय करने का अधिकार हटाने और किसान को विश्वास में ले कर कीमत तय करने पर चर्चा।
5) त्रैमासिक मूल्य निर्धारण पर चर्चा।
6) इंटीग्रेशन कंपनी कॉकरेल की कीमत तय नहीं करेगी।
7) इंटीग्रेशन कंपनी द्वारा मेंटेनेंस फीस बढ़ाकर 12 रुपये प्रति किलो करने पर चर्चा।
8) कच्चे माल की बढ़ती कीमतों पर चिकन के बढ़ते दामों पर चर्चा।
9) मांस का न्यूनतम समर्थन मूल्य स्थापित करने की आवश्यकता।
10) कुक्कुट पालन कर को ख़त्म करने के संबंध में चर्चा।
बैठक के पते के अधिक जानकारी के लिए
7972436416, 7498785840, नंबर पर संपर्क करे
हम जा रहे है बैठक में,आप भी जरूर आना बैठक में
0 Comments