Ticker

6/recent/ticker-posts

भारी बारिश से गिरी पोल्ट्री फार्म कि छत, दो लोगों की मौत-एक घायल


  • जम्मू-कश्मीर/कठुआ: 
  • आसमान से बारिश एक बार फिर कहर बनकर बरसी। भारी बारिश के दौरान जिला कठुआ के किड़ियां गंडयाल में पोल्ट्री फार्म की छत गिरने से उसमें काम कर रहे दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक घायल है। लापता युवक को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव कार्य जारी है। घटना स्थल पर बचाव दल के सदस्य, पुलिस व स्थानीय लोग पहुंच गए हैं।
पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात को घटी। बारिश रात से ही शुरू हाे गई थी। करीब एक बजे आसपास के लोगों ने पोल्ट्री फार्म की छत गिरने की आवाज सुनी। आवाज सुनते ही स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे।
 उन्होंने देखा कि पोल्ट्री फार्म की पूरी छत गिर गई थी। आसपास पूछने पर पता चला कि पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले तीन युवक भी उसी के नीचे दब गए हैं, जो रात को वहां सोए हुए थे।
 सभी लोग युवकाें को बचाने के काम में जुट गए। बारिश के बीच बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई। इस बीच पुलिस को भी सूचित कर दिया गया।
काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को मलवे से बाहर निकाला गया और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल कठुआ पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जब उनकी जांच की तो दो युवकों को मृत लाया घोषित कर दिया गया जबकि तीसरे घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है। 
लोगों ने बताया कि पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले तीनों युवक स्थानीय ही हैं। आज शुक्रवार सुबह अस्पताल प्रबंधन ने शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद दोनों युवकों के शव अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजनों को सौंप दिए।
आज सुबह लखनपुर पुलिस के थाना प्रभारी और डीएसपी मुख्यालय घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। आपको बता दें कि इस बरसात के सीजन जिला कठुआ में अब तक छह लोगों की जान जा चुकी है, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया था।
source:https://www.jagran.com/
Share This

Post a Comment

0 Comments