मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के मझैरा की बेटी मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में आयोजित पावर लिफ्टिंग कॉमनवेल्थ में चार गोल्ड मेडल जीतकर मध्यप्रदेश और शिवपुरी जिले का नाम अतंरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर दिया है।
Video
व्हिडिओ देखने के लिए यहा क्लिक करे 👇🏻
मुस्कान 2016 से पावर लिफ्टिंग की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले मुस्कान हैंड बॉल में अपनी किस्मत आजमा चुकी है लेकिन गांव में तैयारियों में समस्या आने के बाद उनका झुकाव वेट लिफ्टिंग की ओर हो गया.
पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925
2017-18-19 में वह नेशनल खेल चुकी हैं.मुस्कान ने एस्कॉट लिफ्टिंग में 105 किलो, बेंच प्रेस में 57.5 किलो और डेड लिफ्टिंग में 120 किलो भार उठाया और तीनों कैटेगरी में अव्वल आने के बाद उसे टोटल वेट काउंट के लिए भी स्वर्ण पदक मिला है। पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925
मुस्कान की इस उपलब्धि को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने और खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी मुस्कान को बधाई दी।मुस्कान के पिता शिवपुरी के ग्राम मझैरा में पोल्ट्री फार्म चलाते हैं। मुस्कान की इस उपलब्धि पर उनके पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925
0 Comments