यूपी हरदोई के अतरौली थानाक्षेत्र अतरौली के छतिहा व केसरीपुर गांव के बीच बने आलोक पोल्ट्री फॉर्म में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग जाने से 4200 चूजों की जलकर मौत हो गई। फार्म मालिक ने अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
फार्म मालिक ने ग्रामीणों की सहायता से तीन घण्टे बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक 4200 चूजों की जलकर मौत हो चुकी थी। फार्म मालिक आलोक ने बताया एक दिन पहले से शाहजहांपुर की एक फैक्टर से चूजे लेकर आया था। आग बुझने के करीब तीन घण्टे बाद मौके पर दमकल वाहन पहुंचा तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था।
आग से फॉर्म में लगे 14 पंखे,दो बैटरी, इन्वर्टर,समर स्टार्टर,8 बुखारी,480 बर्तन, 32 बोरी दाना भी जलकर स्वाहा हो गया। फॉर्म मालिक ने बताया दो लाख से ऊपर नुकसान हुआ है। फॉर्म मालिक आलोक सिंह ने अज्ञात व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
0 Comments