Ticker

6/recent/ticker-posts

बदमशोने पोल्ट्रीफार्म से लुटे ६ लाख रुपयों के मुर्गे


अंबाला के डुलियाना स्थित सुरेन्द्र पोल्ट्री फार्म पर बन्दुक की नोक पर करीब ५ से ६ लाख रूपये के मुर्गे चुरा ले गए. यह वारदात शनिवार देररात करीब 11 बजे घटी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।पुलिस पीछे पड़ी होने की बात बोलकर पोल्ट्री फार्म में २ नकाब पहने लुटेरे पहुंचे और उन्होंने पोल्ट्री फार्म के दोनों कर्मचारियों को बंधक बना लिया, उनसे पोल्ट्री फार्म की चाबी ले ली. लुटेरे मुर्गी चोरी करने के इरादेसे फार्म में पोहचे थे. वह बार बार बाहर जाकर फोन लगाते ते थे. 

उन्होंने फोन पर २ पिकअप गाड़ी और १० लोक बुलाकर करीब २००० मुर्गे चुराए, जिनकी किम्मत ५ से ६ लाख रुपया है. लूटेरे जाते ही फार्म पर बंधक बने नौकर ने मालक को फोन पर जानकारी दी.इसके बाद पोलिस को जानकारी दी गयी, सूचना की आधार पर पुलिस पहुंची और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

                                 

पोल्ट्रीफीड के लिये संपर्क करे: 9175937925























Share This

Post a Comment

0 Comments