शहर में लोगों को पोल्ट्री फार्म और फाइनेंस कराने का झांसा देकर ठगने वाली इंदौर की एक महिला
को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इंदौर की ये महिला लेडी डॉन के नाम से कुख्यात है. इसने डीडी नगर में एक दफ्तर खोलकर लोगो को जुटे सपने दिखा कर पूंजी पर हर महीने मोटा मुनाफा देने का लालच देकर ठगा करती थी.
इसके साथ २ युवक भी शामिल थे. इंदौर पुलिस की सिरदर्द सपना साहू एक महीने से ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में डेरा जमाए हुए थी.सपना साहू ने अपनी पहचान छिपाकर सुरभि शर्मा बनकर ठगी का कारोबार कर रही थी.उसने अपने कुछ साथियोसे मिलकर पोल्ट्री फार्म के लिए फायनांस सर्विस ओर उसमे मिलने वाला मोटा मुनाफा होने की बात कराकर लोगोसे पैसे लेकर ठगी का काम करती थी.
फर्जी दफ्तर खोलकर उसने कुछ कर्मचारी भी ऑफिस के काम के लिए रखे थे,सह आरोपी सौरभ सिंह चौहान और हरीश भाटिया के साथ कार्यालय बंद कर भागने की फिराक में थी. ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को उन पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार कर लिया.जब पुलिस आई तो सपना मिल गई. लेकिन सौरभ चौहान और हरीश भाटिया भाग निकले.
आरोपी सपना मूलत कुंजवन कॉलोनी इंदौर की रहने वाली है और इंदौर में भी अपराधिक मामले दर्ज है. पूर्व पति अतुल शर्मा के साथ 2006 में चिटफंड कारोबार में उस पर सीहोर पुलिस ने केस दर्ज किया था. फिलहाल पुलिस ने लेडी डॉन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर अन्य ठगी की वारदात को लेकर पूछताछ करते हुए फरार हुए उसके गैंग के दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है.मिली हुई जानकारी के हिसाब से उसने अभी तक 20 से अधिक लोगों को ठगा है,
0 Comments