छत्तीसगढ़ के ट्रक और बस चालक हिट एंड रन कानून के विरोध में एक बार फिर बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के आह्वान पर 65 हजार से अधिक चालक हड़ताल पर रहेंगे। इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन संघ भी ने समर्थन दिया है।
हरियाणा:हिट एंड रन केस में केंद्र सरकार से नाराज चल रहे चालक अब आर-पार की लड़ाई के मूड में आ चुके हैं. आगामी 10 जनवरी से जिला मुख्यालय नूंह पर बड़ी तादाद में ट्रक चालक अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं. इसको लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा से परमिशन भी ट्रक चालक यूनियन के द्वारा ले ली गई है. ट्रक चालकों का कहना है कि ड्राइवर कल्याण संघ नूंह 10 जनवरी से हड़ताल शुरू करने जा रहा है.
0 Comments