Ticker

6/recent/ticker-posts

मुर्गी खाने के चक्कर में पूरी मुर्गी की गाड़ी ही चुराई और बाजार में बेच दी

 

बस्ती/ उत्तरप्रदेश :
पुलिस ने उत्तर प्रदेश से एक ऐसे मुर्गी चोरो के गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मुर्गे खाने के शौकीन थे, इस शोक के कारण उनको जेल कि हवा खाणी पडी.चिकन खाणे के चक्कर में इन्होने राह चलते मुर्गे से भरी पिकअप ही लूट लिया. 


 और पार्टी क्र ली बाकि बचे मुर्गे मार्केटमे बेच दिए. मिली जानकारी के अनुसार 08 जून को दुर्गा प्रसाद शुक्ला पुत्र ओम प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम धरौली पुरे अयोध्या, दूबे पुरवा थाना खण्डासा, अयोध्या ने छावनी पुलिस को लिखित कंप्लेंट दिया कि फैजाबाद के रास्ते पर छावनी से पहले 03 अज्ञात बद‌माशों ने बिना नम्बर प्लेट की काली स्कार्पियो से उनकी पिकप को ओवर टेक किया.
                                          
 फिर उन्हें और ड्राइवर को जबरिया स्कार्पियो में बैठा लिया और मारपीट की . बाद में मोबाइल छीन लिया और पिकप को अपने कब्जे में लेकर फरार हो गए. जानकारी के बाद पुलिस ने खोज की और ७ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में बबलू अहमद, विजेन्द्र तिवारी, रिजवान उर्फ राजू, हैदर अली, मोहम्मद अफसर, संतोष कुमार और इस्लाम अहमद शामिल हैं. 

                     
सभी गोण्डा के रहने वाले हैं. इनका अपराध करने का क्षेत्र गोण्डा रहा है. इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से दो अदद पिकप, घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो व एक बोलेरो, एक अदद तमंचा, 02 ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया है. सभी साथी लूटे हुए मुर्गों को खाने व अलग-अलग जगह बेचकर मिले पैसों को खर्च कर दिया. कुल रुपये 40,000 बचे थे. जो पुलिस ने बरामद कर लिया.
(फोटो सोर्स: ईटीव्ही भारत)
                   

Share This

Post a Comment

0 Comments