पुणे:
महाराष्ट्र के पुणे में फिर एक तेज रफ्तार SUV कार और मिनी टेम्पो में भीषण टक्कर हो गयी. यह घटना मंगलवार सुबह ५ बजे मंजरी-मुंधवा रोड पर हुई. जानकारी के मुताबीत,पुणे के पूर्व डिप्टी मेयर और एनसीपी (एसपी) नेता बंडू गायकवाड़ के बेटे सौरभ गायकवाड़ ने मंगलवार (16 जुलाई) को एसयूवी कार से मुर्गियों को ले जा रहे एक टेम्पो को टक्कर मार दी.
(एक्सीडेंट व्हिडिओ)
इस हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुणे के मंजरी-मुंधवा रोड पर बंडू गायकवाड़ का बेटा सौरभ गायकवाड़ (25) टाटा हैरियर को रॉन्ग साइड से चला रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ. और वह भी घायल हो गया. अभी दोनो अस्पताल में भर्ती है,
मुर्गिया रात को पोल्ट्री फार्म से भरी जाती है, और सुबह तक चिकन दुकान में ग्राहक आने के पहिले दुकानों पर वजन कर बाटप किया जाता है. इसीलिए मुर्गियो की गाड़ी रात में लोड हो के चलती है.
बेस्ट काउंटर फीड के लिए संपर्क करे: 9175937925
0 Comments