बिलासपुर:
छत्तीसगढ़ के सरगवां गांव में एक पोल्ट्री फार्म संचालक ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) मस्तुरी शाखा के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित रूपचंद मनहर का कहना है कि 12 लाख रुपए के लोन का वादा कर मैनेजर सुमन कुमार चौधरी ने हर शनिवार उनके पोल्ट्री फार्म से देशी मुर्गे मंगवाए। दो महीने तक दावतें चलती रहीं, जिसमें 39 हजार रुपए के मुर्गे खा लिए गए, लेकिन लोन मंजूर नहीं हुआ।
आरोप:
रूपचंद ने बताया कि पोल्ट्री फार्म के विस्तार के लिए उन्होंने 12 लाख रुपए का लोन आवेदन किया था। बैंक मैनेजर ने 10% कमीशन की मांग की और हर हफ्ते मुर्गा पार्टी की। सभी बिलों का हिसाब रखने के बावजूद मैनेजर ने लोन देने और दावत का पैसा लौटाने से इनकार कर दिया।
ठगा महसूस कर रहे रूपचंद अब बैंक के सामने धरने पर बैठे हैं। उन्होंने एसडीएम से शिकायत की है और चेतावनी दी है कि अगर दिसंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वह आत्मदाह कर लेंगे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रूपचंद ने सभी दावतों के बिलों को सबूत के तौर पर जमा किया है। बैंक प्रबंधन और मैनेजर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की जा रही है
0 Comments