एसोसिएशन ऑफ लाइवस्टॉक इंडस्ट्री (CLFMA of India) द्वारा "पोल्ट्री इन इंडिया: करंट चैलेंजेस एंड द वे फॉरवर्ड" विषय पर ५ मार्च २०२५ को पुणे के रमई ग्रैंड होटल में सेमिनार का आयोजन किया गया है।
सेमिनार की प्रमुख झलकियां
स्वागत भाषण:CLFMA ऑफ इंडिया के चेयरमैन मि. दिव्या कुमार गुलाटी द्वारा किया जाने वाला है ।
तकनीकी सत्र:डॉ.सोमेश्वर झाडबुके (गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड) के तरफ से पोल्ट्री न्यूट्रीशन की मौजूदा चुनौतियाँ पर वार्तालाभ करेंगे ।
मि. अमिया नाथ (जाफा फीड्स के तरफ से पोल्ट्री एंटरप्रेन्योर की समस्याएँ पर चर्चा करेंगे ।
डॉ. अलीम खान पठान (वीमला फीड्स प्रा. लि.) के तरफ से भारत में प्रोसेसिंग का बदलता परिदृश्य पर उपस्थितोसे चर्चा करेंगे।
डॉ. संदीप गुहा (bunge): भारत में फीड सामग्री, समस्याएँ और संभावनाएँ पर चर्चा में भाग लेंगे ।
डॉ. मुकुंद कदम,नागपुर (MAFSU): अनुसंधान का दायरा और अकादमिक सहयोग पर अपने मनोगत व्यक्त करने वाले है।
पैनल चर्चा और विशेषज्ञों की भागीदारी
25 मिनट की पैनल चर्चा में पोल्ट्री उद्योग के अनुभवी विशेषज्ञ भी शामिल होंने वाले है ,जिसमे प्रो. डॉ. ए. एस. रानाडे (पूर्व विभागाध्यक्ष, पोल्ट्री विज्ञान, मुंबई वेटरनरी कॉलेज) ,डॉ. अजय देशपांडे (निदेशक, सिद्धिविनायक पोल्ट्री ब्रीडिंग फार्म), डॉ. दिनेश भोसले (पूर्व चेयरमैन, CLFMA ऑफ इंडिया), डॉ. आर. एस. मसाली (एवीपी न्यूट्रीशन, गोडरेज एग्रोवेट लिमिटेड) मि. दिव्या कुमार गुलाटी (चेयरमैन, CLFMA ऑफ इंडिया) भी उपस्थित रहेंगे और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
आभार प्रदर्शन की कमान: मि. समीर चोताई (प्रेसिडेंट, ईस्ट जोन, CLFMA ऑफ इंडिया) और मॉडरेटर: डॉ. सैकत साहा (प्रेसिडेंट, वेस्ट जोन, CLFMA ऑफ इंडिया) संभालें वाले है।
इस सेमिनार में पोल्ट्री उद्योग से जुड़े कई विशेषज्ञ और व्यवसायी भाग लेंगे, जो उद्योग की मौजूदा समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।
0 Comments